Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - अपूर्ण किस्सा

मेरी जिंदगी का था वो,
एक पूरा हिस्सा,
जो बन कर रह गया,
सिर्फ एक किस्सा,

खूबसूरत थे वो लम्हें,
उन लम्हों जो हम थे,


रूठने मनाने के फलसफे,
कहां कम थे?


जी चुके थे एक पूरा जीवन,
उन पलों में हम,


एक दूजे के साथ थे,
सात जन्मों के सनम,

झौंका एक हवा का,
फिर ऐसा आया,


खुशियों भरा एक सुंदर घर,
उसमें जा समाया,
पूर्ण होते होते,
जो अपूर्ण रह गया,
मेरे प्यार का सफर,
अधूरा छूट गया।।

प्रियंका वर्मा
21/12/23

   28
6 Comments

बेहतरीन

Reply

Khushbu

22-Dec-2023 04:36 PM

Nice one

Reply

Rupesh Kumar

22-Dec-2023 04:07 PM

V nice

Reply